सुंदरबनी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में एक जवान जख्मी

हेडलाइंस , 4897

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास में आतंकी गतिविधियों की जानकारी मिलने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें एक जवान के जख्मी होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

जम्मू में सेना कैंप के पास एक बार फिर से संदिग्ध ड्रोन देखा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना कैंप के पास में दो ड्रोनों को देखा गया है। पहला ड्रोन कालूचक में सुबह 4 बजकर 40 मिनट में देखा गया। जबकि दूसरा ड्रोन कुंजवानी में 4 बजकर 52 मिनट में देखा गया। 

बता दें कि कुंजवानी में संदिग्ध ड्रोन को 800 मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए देखा गया है। अबतक 4 दिन में 7 ड्रोन देखे जा चुके हैं। 

Related Articles

Comments

Back to Top