
दस वर्षीय अब्बास ने रखा जीवन का पहला रोज़ा
अन्य खबरे Mar 15, 2025 at 11:40 PM , 33मोहम्मद असलम
खीरी टाउन खीरी-रहमतों, बरकतों, इबादतों का मुकद्दस महीना चल रहा है तो वही रमज़ान के रोज़े रख कर अपने रब की इबादत करने में बच्चे भी पीछे नही। कस्बा खीरी के मोहल्ला शेखसराय निवासी सय्यद नवाज़ अहमद रिज़वी के दस वर्षीय पुत्र मोहम्मद अब्बास ने इस रमज़ान शरीफ़ के चौदवा रमज़ान को अपने जीवन का पहला तोज़े रखा।अब्बास ने बताया कि आज उसने अपनी ज़िंदगी का पहला रोज़ा रखा नमाज़े अदा की और अपने रब से अपने परिवार वालो की लम्बी उम्र की दुआये माँगी।मौजूदा समय मोहम्मद अब्बास कस्बा खीरी स्थित सैकरोसेन्ट पब्लिक स्कूल के कक्षा चार के छात्र है।मोहम्मद अब्बास के पिता नवाज़ अहमद रिज़वी विधान केसरी अखबार के संवाददाता है और साथ ही उनका खुद का एक पोर्टल चैनल भी नवाज़ ग्राफी के नाम से है।उनका कहना है कि उनकी शुरुवात से अपने बच्चों को लेकर यही कोशिश रही कि बच्चे को दुनियाबी शिक्षा के साथ-साथ दीन की शिक्षा भी देनी जरूरी है।अब्बास के इस पहले रोज़े पर उसके साथ उसकी बड़ी बहन ज़ैनब फ़ातिमा, दादी शाहिदा ख़ातून, वा पिता नवाज़ अहमद रिज़वी मौजूद रहे।सभी ने अब्बास के सर पर हाथ रख कर दुआये दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments