
सपा का पलिया में सेक्टर में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम सम्पन्न
अन्य खबरे Mar 15, 2025 at 11:10 PM , 54लखीमपुर खीरी। होली के त्योहार के पावन अवसर पर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रेहान खान ने पलिया विधानसभा क्षेत्र के गांव पहुंचकर गरीबों और असहायों को साड़ियां, कपड़े और मिठाइयां वितरित कर सेक्टर स्तरीय पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसको संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव रेहान खान ने कहा भाजपा सरकार जनता विरोधी है यह बात जनता में जाहिर हो चुकी है। लोग परेशान हैं यही कारण है कि 2027 में सपा सरकार बनेगी। उन्होंने बताया कि होली का त्यौहार है लोग महंगाई के चलते परेशान हैं।
गरीबों और असहयों की होली सुनी न रह जाए इसको लेकर वह क्षेत्र के सुमेर नगर बिसेनपुर, चरगा, घोला, सिमरी, बम नगर आदि दर्जनों गांव में पहुंचकर लोगों को सूट और साड़ियां तथा अन्य सामन वितरित कर लोगों की खुशियों मे शामिल हुए इसके अलावा रीता सिंह, श्री कृष्ण मौर्या, श्याम बिहारी, फुरकान अंसारी, शोएब, जावेद सहित भारी संख्या में लोग की सराहनीय उपस्थित रही।
Comments