
अपार आईडी बनाने में ढिलाई बरतने पर 887 स्कूलों को चेतावनी
जनपत की खबर Feb 02, 2025 at 07:45 PM , 63लखनऊ। शिक्षा विभाग ने गैर सहायतित मान्यता प्राप्त 887 विद्यालयों पर छात्रों की अपार आईडी न बनाने को लेकर ढिलाई बरतने पर कड़ी नाराजगी जताई है जिससे 887 विद्यालयों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की नाराजगी के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने सभी लापरवाही बरतने वाले 887 स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है। यह अपार आईडी वन नेशन वन आईडी योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों का यू-डायस प्लस पोर्टल पर स्थायी शैक्षिक खाता बनाया जाना है। इस डिजिटल पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों के शैक्षिक दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और उनकी सुरक्षित डिजिटल स्टोरेज सुनिश्चित करना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने पत्र जारी करके जिले के ऐसे 887 स्कूलों को सख्त हिदायत दी है। कहा कि महानिदेशक राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा ऑनलाइन समीक्षा बैठक में अपार आईडी जनरेशन की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान इन स्कूलों की प्रगति काफी खराब पाई गई। जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल अपार आईडी निर्माण पर जोर दिया है। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर 5 फरवरी तक हर हाल में इसे बनाने के निर्देश दिए है। ऐसा न करने वाले स्कूलों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Comments