
हज़रतगंज वार्ड संसाधन केंद्र पर "हमारा आंगन, हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम में टीएलएम व बच्चों की प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध हुए अतिथि
जनपत की खबर Feb 01, 2025 at 07:05 PM , 61लखनऊ। नगर क्षेत्र जोन एक स्थित हज़रतगंज वार्ड संसाधन केंद्र पर शनिवार को "हमारा आंगन, हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ राम प्रवेश व सरोजनी नगर वार्ड की वरिष्ट महिला पार्षद गीता देवी उपस्थित रहीं। वार्ड संसाधन केन्द्र के हाल में "हमारा आंगन, हमारे बच्चे" आयोजित उत्सव का खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन तीन प्रमेन्द्र शुक्ला तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन एक डाक्टर पूनम मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। तथा आईसीडीएस सुपरवाइजर रजनी जी ने भी सहयोग प्रदान किया। वहीं बेसिक विद्यालय औरंगाबाद के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत तथा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।इस दौरान कार्यक्रम में बाल वाटिका एवं परिषदीय विद्यालय के संकुल से निपुण बच्चों को निपुण प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। साथ ही अपने स्कूलों में बेहतरीन पठनपाठन कराने वाले शिक्षकों और शिक्षामित्रों को भी मेडल व प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीईओ जोन तीन प्रमेंद्र शुक्ला ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही स्कूल में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। आईसीडीएस सुपरवाइजर रजनी जी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के तहत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान से प्री-प्राइमरी की पढ़ाई को बढ़ावा मिल रहा है। इस दौरान बीईओ नगर जोन एक डाक्टर पूनम मिश्रा ने कहा कि अगर हम कोई भी काम मनोयोग से करें तो सफलता अवश्य मिलती है ,उन्होंने पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया। एस आरजी क्षमा सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने पर प्रकाश डाला..उन्होंने कहा अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें। आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर तथा बुनियादी शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया गया। वहीं सरोजनीनगर पार्षद महोदया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया है. उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि सभी शिक्षकों के साथ वो हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलेंगी तथा बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने में जो भी संभव होगा उनसे सहयोग मिलता रहेगा। अन्त में सभी को सपथ दिलाकर.. शिक्षकों द्वारा तैयार किए गये टीएलएम को दिखाया गया। शिक्षकों द्वारा तैयार टीएलएम को देखकर सभी अतिथियों नें सभी शिक्षकों की खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर शिक्षक संदीप सिंह , राकेश कुमार पाण्डेय, अर्चना मिश्रा, अंशूमाला श्रीवास्तव, सुरेश यादव, विमल, सुरेन्द्र, मनोज द्विवेदी, सुनीता यादव, सुषमा सिंह, जान्हवी, चंद्रकांत मिश्रा, नगर क्षेत्र जोन तीन के शिक्षक, वार्ड संसाधन केन्द्र से विनोद शर्मा, सोनी, रूबल मिश्रा, इंदू प्रकाश, उत्तकर्ष पाण्डेय, गौरव तिवारी, राजू समेत सभी नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक संकुल, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अभिभावक व अन्य लोग मौजूद रहे.कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संकुल राकेश पाण्डेय द्वारा किया गया।
Comments