*मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के आयोजन के सम्बन्ध में तैयारी बैठक संपन्न*

अन्य खबरे , 58

*मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के आयोजन के सम्बन्ध में तैयारी बैठक संपन्न*

 

*प्रदर्शनी आकर्षक एवं सुव्यवस्थित ढंग से हो आयोजित*

 

*प्रदर्शनी में लगने वाले स्टालों की गुणवत्ता हो अच्छी*

 

*आने वाले लोगों को नवीनतम तकनीकी के बारे में किया जाए जागरुक*

 

*बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिये क्विज कम्पटीशन कराकर कराया जाये पुरस्कृत* 

 

*मनोज कुमार सिंह*

*मुख्य सचिव*

 

*दिनांक: 13 जनवरी, 2025*

 

*लखनऊ:* मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के आयोजन के सम्बन्ध में तैयारी बैठक आहूत की गई। 

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने प्रदर्शनी को आकर्षक एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टॉल लगाकर नवीनतम तकनीकी के बारे में जागरुक किया जाए, इससे प्रदर्शनी में आने वाले किसानों एवं अन्य लोगों का ज्ञान और उत्साह बढ़ेगा। 

         उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के मुख्य लॉन एवं कॉमर्शियल स्टालों की समुचित साफ-सफाई और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रहे और स्वच्छता के लिए पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान एवं अच्छी गुणवत्ता के हाईजेनिक मोबाइल ट्वायलेट स्थापित किये जाये। प्रदर्शनी में जो भी स्टाल लगाये जायें, उनकी गुणवत्ता अच्छी हो। प्रदर्शनी में शाकभाजी, फल एवं कट फ्लावर पण्डाल में समुचित वेन्टीलेशन की व्यवस्था करायी जाये, जिससे प्रदर्शों की गुणवत्ता प्रभावित न हो।

       उन्होंने कहा कि उद्यान के क्षेत्र में हुए अच्छे कार्यों व नवीन तकनीकी की जानकारी देने के लिए एक कक्ष बनाकर विभिन्न फिल्में प्रदर्शित की जायें। बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिये क्विज कम्पटीशन कराकर पुरस्कृत कराया जाये। 

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में स्टाल लगाने हेतु भारत सरकार के प्रदेश में स्थित औद्यानिक संस्थाओं यथा-सीमैप, एनबीआरआई, सीआईएसएच, आईआईवीआर-वाराणसी, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों आदि का सहयोग लिया जाये। इसके अतिरिक्त, सभी प्रदर्शकों एवं निजी पौधशाला स्वामियों को स्टाल लगाने तथा शोभाकार पौधों की बिक्री के लिए आमंत्रित किया जाये। प्रदर्शनी स्थल पर लोगों को जागरूक करने के लिए इंफारमेशन ब्यूरो स्थापित किया जाये तथा निःशुल्क साहित्य का वितरण की व्यवस्था करायी जाये। माननीया श्री राज्यपाल महोदया की अनुमति से प्रदर्शनी के आयोजन की तिथियों का शीघ्र निर्धारण कर लिया जाये।

         इससे पूर्व प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रदर्शनी के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गयी।

बैठक में बताया गया कि प्रदर्शनी में गृह वाटिका एवं शोभाकार उद्यानों की प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि शुल्क तथा प्रदर्शनी स्थल में प्रवेश शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है तथा गत वर्ष की भांति व्यक्तिगत वर्ग गृह वाटिका के लिए रुपये 50/- रुपये व सरकारी, अर्द्धसरकारी, सस्थाओं एवं पब्लिक पार्क के लिए रुपये 100/- तथा उद्यान वर्ग के लिए क्रमशः 100/- रुपये एवं 200/- रुपये यथावत रखा गया है। प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क गत वर्ष की भांति सभी स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क तथा अन्य के लिए 10/- रुपये प्रति व्यक्ति प्रस्तावित किया गया है। प्रदर्शनी में लगने वाले व्यावसायिक स्टालों के लिए शुल्क भी गतवर्ष का ही प्रस्तावित किया गया है।

इसी प्रकार राजकीय संस्थाओं/विभागों को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क स्टॉल दिया जाना प्रस्तावित है। पंजीकृत महिला स्वयं सहायता समूह को गत वर्ष की भांति निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। प्रदर्शनी में आने वाले विभिन्न प्रदर्शों की प्रविष्टि शुल्क रुपये 10/- रुपये प्रति प्रदर्श रखा जाना प्रस्तावित है।

इसके अलावा प्रदर्शनी स्थल पर सेना एवं पीएसी के बैण्ड की व्यवस्था, सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था, स्वच्छता के लिए कूड़ादान एवं पर्याप्त संख्या में ट्वायलेट्स आदि की व्यवस्था तथा स्वच्छ पाश्चुराइज पेयजल की व्यवस्था सम्बन्धित विभागों एवं संस्थानों के द्वारा की जायेगी। सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा होर्डिंग के माध्यम से किया जायेगा।        

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका एस. गर्ग, प्रमुख सचिव उद्यान श्री बाबू लाल मीना, मंडलायुक्त श्रीमती रौशन जैकब, एलडीए वीसी श्री प्रथमेश कुमार समेत प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

--------------------

Related Articles

Comments

Back to Top