कार की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत
अन्य खबरे Mar 20, 2022 at 05:38 AM , 3186बरेली। शनिवार सुबह केसरपुर निवासी असलम भाई फैजान और दोनों बेटे फरमान व अरमान के साथ बाइक से केसरपुर से बरेली आ रहे थे। रास्ते में हाईवे पर नवदिया झादे चौराहे पर फरीदपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार असलम (35) और फरमान (6) की मौत हो गई, जबकि फैजान व अरमान घायल हो गए। चालक कार छोड़कर भाग गया। हाईवे पर भीड़ लग गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments