दबंगई के बल पर प्रधानों के कब्जे में विद्यालयों की जमीने शिक्षा बेहाल, प्रधान मालामाल

अन्य खबरे , 49

हरीशंकर मिश्र/के के शुक्ला
लखीमपुर खीरी। अपने को बेदाग बताने वाले महाभ्रष्ट प्रधान  अपने पद का दुरुपयोग करते हुए  प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अपना कब्जा कर फसल पैदा करके अपनी गरीबी को दूर कर रहे हैं और मास्टर साहब कितना भी चिल्लाए परंतु उनकी आवाज बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को सुनाई नहीं देती है 
  जानकारी के अनुसार विकासखंड फूलबेहड़ के प्राथमिक विद्यालय पकरिया के नाम दो एकड़ जमीन है, जिसको 15 साल से पूर्व एक दबंग प्रधान अनुज कुमार कब्जे में लेकर के खूब रकम कमाई और शिक्षा विभाग को ठेंगा दिखाकर प्रधानी से जनता ने उसे बेदखल कर दिया उसके बाद पकरिया का प्रधान बना उसका बेटा शिक्षामित्र प्रधान प्रतिनिधि बताकर इस संवाददाता से बताया कि हमने यह जमीन ठेके पर दिया है परंतु इसका पैसा किसकी जेब में जाता है यह नहीं बताया है। इसी तरीके से प्राथमिक विद्यालय अग्गर खुर्द में इससे पहले दबंग प्रधान ने भी जमीन पर कब्जा करके बेसिक शिक्षा विभाग को ठेंगा दिखाकर पैसा हड़प गया था उसके बाद प्रधान बदले तो इस समय के वर्तमान ईमानदार महापुरुष प्रधान ने 50 हजार का गन्ना काट बेचकर अपना भूखा पेट भर रहे हैं । अग्गार खुर्द का प्रधान अपने को पाक साफ बताने से भी नहीं चूकता है इसी तरीके से कई प्राथमिक विद्यालयों की जमीनें प्रधानों के कब्जे में हैं मास्टर साहब जब कुछ कहते हैं तो प्रधान उनको धमकी देता है कि आपका काम है केवल पढ़ाना है   प्रधान स्थानीय होने के कारण मास्टर साहब भी भय से खामोश रहते हैं।

Related Articles

Comments

Back to Top