"हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव ब्लाक संसाधन केंद्र इटौंजा के प्रांगण में हुआ आयोजित

जनपत की खबर , 69

लखनऊ।

बेसिक शिक्षा विभाग विकासखंड बक्शी का तालाब मे निपुण लक्ष्यों एवं मूल भूत साक्षरता की आवशकता से अवगत  "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव ब्लाक संसाधन केंद्र इटौंजा  के प्रांगण में आयोजित हुआ। दीप प्रज्ज्वलन एवम सरस्वती वंदना के साथ उत्सव प्रारंभ हुआ। शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती शुक्ला ने गोष्ठी के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। ए आर पी  अनुराग  सिंह राठौर ने निपुण भारत एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा वंडर बॉक्स के परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों प्रस्तुतिकरण किया। ए आर पी आशुतोष मिश्रा ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ए आर पी नीतू खरे ने माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम, प्री प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयासों के बारे में तथा स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दें। एआरपी ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी ने निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यालय को निपुण बनाने की रणनीति पर चर्चा की। नोडल शिक्षक रीना वर्मा  ने स्टेशनरी एवं चार लर्निंग कॉर्नर, आदर्श बल वाटिका कक्षा कक्षा का प्रस्तुतीकरण किया। नोडल शिक्षकों के द्वारा टी एल एम के स्टाल  साझा किया। इस अवसर पर बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा भी रचनात्मक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मैम ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत बच्चों को दी जा रही सुविधाओं एवम समुदाय एवं अभिभावकों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा में उनकी भूमिका के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक बक्शी का तालाब योगेश शुक्ला , इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार अवस्थी , खंड विकास अधिकारी बी के की पूजा पाण्डेय , सीडीपीओ जय प्रताप सिंह ने प्राथमिक शिक्षा को आगे बढ़ाने में अपने विभाग से सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उत्सव के समापन सत्र में प्रत्येक न्याय पंचायत के 5 बच्चों , कल 85 बच्चों को सम्मानित किया गया जिनमें नैंसी, वैष्णवी, पायल, राधिका, अंशु ,सोनाली लक्ष्मी इत्यादि शामिल रहीं एवम नोडल  शिक्षक संकुल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाइजर को खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला जी ने सभी अतिथियों को मोमेंट तो देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Comments

Back to Top