
महाकुंभ में लगी है स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी।
अन्य खबरे Jan 28, 2025 at 06:50 PM , 94महाकुंभ में आये लोगों को पसन्द आ रही हैं समूहों द्वारा बनायी गयी सामग्री
प्रदर्शनी में झलक रहा है ग्रामीण महिलाओं का हुनर
प्रदेश में ग्रामीण विकास व रोजगार के नये अवसर सृजित हुए।
लखनऊ: 28 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में महाकुंभ में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी/स्टाल लगाए गए हैं।
महाकुंभ में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।महाकुंभ में आये लोगों को समूहों द्वारा बनायी गयी सामग्री पसन्द आ रही हैं।
प्रदर्शनी में ग्रामीण महिलाओं का हुनर झलक रहा है।प्रदेश में ग्रामीण विकास व रोजगार के नये अवसर सृजित हुए हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा निर्मित उत्पादों प्रदर्शनी एवं बिकी हेतु स्टॉल
आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार
महाकुंभ-2025 के सेक्टर 01 में आवंटित पण्डाल में लगाये गये है। जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों से आये समूह सदस्यों द्वारा अपने उत्पाद की प्रदर्शिनी लगायी गयी, जिसमें जनपद चित्रकूट से लकड़ी के खिलौने, भदोही से कालीन / कार्पेट, अमेठी से ज्वैलरी, सुल्तानपुर से मुरब्बा, बिजनौर से हर्बल टी, फिरोजाबाद से कांच के बर्तन, गौतमबुद्ध नगर से खादी के वस्त्र, गोण्डा से आचार मुरब्बा, सोनभद्र से बकरी के दूध से बना साबुन, देवरिया से मूंज उत्पाद, फतेहपुर से हैण्डबैग, एटा से ज्वैलरी, बाराबंकी से चिकनकारी वर्क, बुलंदशहर से सैनटरी पैड, वाराणसी से धूप अगरबत्ती, आजमगढ़ से मिट्टी के बर्तन, प्रयागराज से आचार मुरब्बा, श्रीअन्न के बिस्किट, आइसक्रीम, जूटबैग आदि की प्रदर्शिनी लगायी गयी। मेले में आये लोगों को समूह सदस्यों के उत्पाद पसंद आ रहे है जिसे लोग अपनी जरूरत एवं रूचि के अनुरूप खरीद रहे हैं।
Comments