तीन शोधार्थी का चयन आईसीएसएसआर (ICSSR) डॉक्टोरल फैलोशिप 2024 हेतु हुआ
अन्य खबरे Dec 07, 2024 at 07:27 PM , 50लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के शोध निर्देशिका प्रो ० रश्मि सोनी के अंतर्गत शोध कर रही तीन शोधार्थी नैंसी यादव ,प्रिया यादव एवं अभिलाषा सिंह का चयन आईसीएसएसआर (ICSSR) डॉक्टोरल फैलोशिप 2024 हेतु हुआ है। फेलोशिप के अंतर्गत शोधार्थियों को नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी . इससे शोधार्थियों को अपने शोध को और भी अधिक उन्नत रूप से करने में सहायता प्राप्त होगी. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo विनोद चंद्रा ने विभाग के शिक्षकों प्रो रश्मि सोनी ,डॉ मनीष मिश्रा एवं सभी शोधर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
Comments