ओलंपिक में दूसरा कांस्य बहुत ‌बहुत बधाई‌ मनु भाकर ...

अन्य खबरे , 775

लखनऊ। 
ओलंपिक में  दूसरा कांस्य बहुत ‌बहुत बधाई‌ मनु भाकर ...
 ओलंपिक  2024 से पहले कितने लोग‌ इस‌ बिटिया को जानते थे शायद बहुत कम भारत का दुर्भाग्य बस‌‌ शुरू यंही‌ से होता है हम कहीं संजीदा ही नहीं है शिवाय धर्म और राजनीति के  आप कोई समाचार टी‌वी‌ चैनल खोल‌ लीजिए उल‌जलूल मुद्दे वही‌  दो चार प्रवक्ता और टी आर पी बढ़ाने में एंकर एंकरिया 140 करोड़ की भारी भरकम इस  भीड़ से दहाई‌ से कम कुछेक ऐसे सितारे ही निकलते हैं जो जी‌ जान‌ से कोशिश करते हैं कि कि इस विश्व गुरु ‌भारत‌ को  पदक तालिका ‌मे देखने के लिए लिस्ट को बहुत नीचे तक scroll न करना‌‌ पड़े जिस राज्य हरियाणा में पुरषों के मुक़ाबले महिलाओं की संख्या ‌पूरे देश‌‌ में  महिला पुरुष ‌अनुपात के हिसाब ‌से सबसे कम है वहीं की बेटियां ‌ओलंपिक मे‌ कमाल‌ कर रही हैं ये प्रकृति का भी इशारा है बेटियों का सम्मान हो जिंदाबाद मनु भाकर ....

Related Articles

Comments

Back to Top