एक रू0 में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम" संचालित

अन्य खबरे , 150

लखनऊ 05 मई, 2025 ।  जनपद के समस्त उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं को इस सार्वजनिक सूचना के माध्यम से विकासखण्डवार ग्राम पंचायतो की सूची संलग्न करते हुए अवगत कराया जाता है कि जिलाधिकारी, महोदय लखनऊ के निर्देश के क्रम में इन सभी ग्राम पंचायतो में "एक रू0 में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम" संचालित किया जा रहा है। सम्बन्धित ग्राम पंचायतो द्वारा ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त व्यवसायिक /आवासीय प्रतिष्ठान से दैनिक आधार पर कूड़ा संग्रहण कराया जा रहा है, इस हेतु ग्राम पंचायत स्वच्छता समिति द्वारा स्वच्छता आडिट के माध्यम से स्वच्छता शुल्क / User Charge निर्धारित किया गया है।
          सम्बन्धित ग्राम पंचायत स्वच्छता समिति द्वारा संचालित कूड़ा उठान प्रक्रिया द्वारा ही नियमित रूप से कूड़े का निस्तारण करे एवं स्वच्छता समिति द्वारा निर्धारित स्वच्छता शुल्क / User Charge स्वच्छता समिति को भुगतान करना सुनिश्चित करे। यदि आप द्वारा खुले में कूड़े का निस्तारण किया जाता है, तो ग्राम पंचायत स्वच्छता समिति द्वारा अर्थदण्ड आरोपित करते हुए वसूली की जायेगी। 

Related Articles

Comments

Back to Top