भारतीय जाली मुद्रा के अवैध कारोबार का सिंडिकेट संचालित करने वाले दो आरोपियों को सजा।

अन्य खबरे , 129

लखनऊ 

भारतीय जाली मुद्रा के अवैध कारोबार का सिंडिकेट संचालित करने वाले दो आरोपियों को सजा।

एनआईए/एटीएस लखनऊ कोर्ट ने सुनाई सजा।

अभियुक्त रजीकुल शेख और नासिर अली को 6 = 6 वर्ष का कारावास।

कोर्ट ने 30-30000 का जुर्माना भी लगाया।

जुर्माना न भरने की स्थिति में 6 माह का होगा अतरिक्त कारावास।

29 6 2020 को यूपी एसटीएफ ने बेगम हजरत महल पार्क लखनऊ से रजीकुल शेख निवासी मालदा पश्चिम और नासिर अली निवासी मुरादाबाद और जफर आलम निवासी मुरादाबाद को किया था गिरफ्तार।

कब्जे से 2,90000 मूल्य की भारतीय जाली करेंसी की थी बरामद ।

मामले में एसटीएफ में थाना एटीएस लखनऊ में मुकदमा कराया था दर्ज।

Related Articles

Comments

Back to Top